16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

Jaipur News : हैलो-हैलो...मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो। यह मामला जयपुर के गठवाड़ी के भोजपुरा गांव का है। पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप।

2 min read
Google source verification
Hello-Hello I am Speaking from Well Save me You Shocked to know this case of Jaipur

गठवाड़ी (जयपुर), खुला कुआं जिसमें युवक गिर गया था, दूसरे चित्र में अस्पताल में भर्ती युवक सुरज्ञान गुर्जर।

Jaipur News : जयपुर के गठवाड़ी के भोजपुरा गांव में शनिवार शाम शौच के लिए निकले एक युवक पर श्वानों के झुंड ने हमला कर दिया। इससे वह घर से 300 मीटर दूर बिना मुंडेर के सूखे 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया। युवक सुरज्ञान गुर्जर (25 वर्ष) कुएं में गिरकर बेहोश हो गया। रविवार सुबह 7.30 बजे उसे होश आया तो उसने कुएं से घरवालों को फोन कर कहा कि हैलो, मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। कुएं में गिरने से युवक के पैर में फैक्चर हो गया है और रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है।

3 कार्मिकों को थमाया नोटिस

जमवारामगढ़ एसडीएम ललित मीणा ने खुले कुएं के मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटी में शामिल ग्राम विकास अधिकारी राधा रानी, पटवारी राहुल जांगिड़ व कृषि पर्यवेक्षक सुमन चौधरी को 17 सीसीए का नोटिस थमाया है। तीनों कार्मिकों को दो दिन में व्यक्तिश: स्पष्टीकरण पेश करने के आदेश दिए हैं।

पूरी रात चला तलाशी अभियान

रात 9 बजे तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने रातभर गांव छान मारा, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। उसे कई बार फोन भी किए लेकिन रिसीव नहीं हुआ। 150 ग्रामीणों ने टॉर्च लेकर पूरी रात खेतों में तलाशी अभियान चलाया। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर अपडेट, आने लगीं हैं आपत्तियां

सुरक्षा समिति को नोटिस

खातेदारी भूमि में कुओं को नहीं ढकवाने के मामले में लापरवाही बरतने वाली पंचायत स्तर की सुरक्षा समिति को एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। जो खातेदार प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिनेशचंद मीणा, तहसीलदार, जमवारामगढ़

यह भी पढ़ें :राजस्थान में 10 IAS और 3 RAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, जानें क्या है बड़ी वजह?

यह भी पढ़ें :राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 329 प्रिंसिपल को मिला प्रोमाशन, बने DEO

यह भी पढ़ें :राजस्थान के इन 14 गांवों में अब नहीं गूंजेगी शादियों पर डीजे की धुन, वजह जानकर चौंक जाएंगे