
Rajasthan News : बांसवाड़ा जिले के 14 गांवों में अब शादी समारोह में डीजे की धुन नहीं सुनाई पड़ेगी। यह निर्णय बच्चों की पढ़ाई और विवादों से बचने के लिए लिया गया है। वाल्मिक एकता भील समाज 14 गांव चोखला की पहल सराहनीय है। डीजे बंद करने के साथ ही इन 14 गांव के पंचों ने लोहारिया एवं मोटागांव थाने पहुंच डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि शादी समारोह में डीजे बजाने पर कई प्रकार के विवाद होते हैं और डीजे बजाने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। इसी को देखते हुए समाज द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब शादी समारोह में किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि डीजे बजाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाज जब तक सहमति नहीं देता है तब तक पुलिस को उक्त व्यक्ति को नहीं छोडऩे की बात भी कही।
ज्ञापन देने वालों में वाल्मीकि एकता भील समाज अध्यक्ष रामलाल कलासुआ, सचिव रणछोड़ लाल बुज, कालूराम राणा, रामाजी मुखिया, देवीलाल डामोर, देवीलाल कटारा, कालूराम डामोर, रमेश चंद्र डोडियार, देवीलाल रिटवा, गांगजी रिटवा, हकरू एवं समस्त 14 के पंचगण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने मामले में पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि यदि कहीं पर भी डीजे बजता है और उसकी सूचना पुलिस को मिलती है तो तुरंत डीजे को जब्त किया जाए।
भीमपुर, नागनसेल, सिंगपुरा, चिरावाला गड़ा, भुवासा, वंदैया, सज्जन सिंह का गडा, आखे पानजी का गडा, आसन, खाखऱीया गड़ा, लीलाऊआ गड़ा, तोरना, दलजी का गडा, डालिया।
Updated on:
15 Feb 2025 11:58 am
Published on:
15 Feb 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
