5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget Session 2025 : जोगाराम पटेल ने कहा, अब कोई व्यवधान नहीं, जानें क्या बोले टीकाराम जूली

Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट 2025 पेश होने वाला है। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा अब कोई व्यवधान नहीं है। पर विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कही बड़ी बात।

3 min read
Google source verification
jogaram-tikaram

Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट 2025 होगा। विधानसभा सदन में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 17 फरवरी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसका मकसद सदन में विपक्ष के फोन टैपिंग मामले पर किए जा रहे विरोध को समाप्त करना और बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाना था। इस पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, अब विधानसभा में कोई व्यवधान नहीं है। तो विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कही बड़ी बात।

अब किसी तरह का गतिरोध नहीं - जोगाराम पटेल

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, अब विधानसभा में कोई व्यवधान नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तरफ से आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी ने अपनी-अपनी बात रखी है। यह तय हुआ है कि बजट का अभिभाषण होगा। सभी लोग शांति से बजट का भाषण सुनेंगे। उसके बाद अगर प्रतिपक्ष अपनी कोई बात कहेगा तो सरकार उसका जवाब देगी। उस पर सभी पक्ष सहमत हैं। अब किसी तरह का गतिरोध नहीं है।

दूसरा बजट भी जनता हितैषी बजट होगा - पटेल

कथित फोन टेपिंग मामले में जोगाराम पटेल ने कहा अगर इस विषय में विपक्ष कोई बात रखेगी तो सरकार उसका जवाब देगी। अब यह महत्वपूर्ण विषय नहीं रहा। राजस्थान बजट पर जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान की जनता ने जो उम्मीदें सरकार से की थी वह बरकरार रहेगी। हम प्रयास करेंगे की जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। हमारा प्रदेश विकसित बने। उन्होंने आगे कहाकि जिससे मिलता है उससे ही अपेक्षा की जाती है। पहले बजट में जनता को मिला। दूसरा बजट भी जनता हितैषी बजट होगा। हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

यह भी पढ़ें :जयपुर डिस्कॉम ने किया बड़ा बदलाव, बिजली उपभोक्ता हो रहे परेशान, जानें क्या है वजह

गतिरोध पैदा करना हमारा मकसद नहीं, मुद्दों पर जवाब दे - जूली

सर्वदलीय बैठक पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का कहना है कि सदन अच्छे से चले। चूंकि हमने पहले ही कहा था कि गतिरोध पैदा करना हमारा मकसद नहीं है। हम जो मुद्दे उठा रहें है उस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। फोन टैपिंग मामले पर गृह राज्यमंत्री ने उन आरोपों को नकारा दिया। पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने उन आरोपों पर कैबिनेट मंत्री से जवाब भी मांगा। ऐसी स्थिति में सरकार का दायित्व बनता है जब सदन चल रहा है, तो जो जानकारी सदन के बाहर दे रहे हैं वो विधानसभा में देनी चाहिए। यह विधानसभा का विशेषाधिकार है कि सरकार की तरफ से कोई भी बयानबाजी बाहर नहीं होगी। कोई बात रखनी है, जिस मुद्दे पर चर्चा हो रही है वो सदन में रखें।

यह भी पढ़ें :राजस्थान परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, जयपुर में मिनी बसों के लिए खोला नया रूट, 19 को मिला परमिट

19 फरवरी को भी अपनी बात रखेंगे

टीकाराम जूली ने आगे कहा कि जिसको लेकर हमारा गतिरोध है वह अब भी जारी है। हम 19 फरवरी को भी अपनी बात रखेंगे। हां, यह जरूर हमने कहा कि अगर विधान सभा अध्यक्ष इसकी व्यवस्था देते हैं तो हम बजट को सुनना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश

सरकार जवाब देती है तो गतिरोध खत्म

टीकाराम जूली ने कहा कि अगर सरकार जवाब देने को सहमत है तो गतिरोध खत्म है। पर अगर सरकार जवाब नहीं देना चाहेगी और हठधर्मिता करेगी तो गतिरोध जारी है। हमें फोन टेपिंग पर ही सरकार से जवाब चाहिए।

यह भी पढ़ें :हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष कोई व्यवस्था जरूर करें

टीकाराम जूली ने कहा कि यह बात सहीं है कि जिस दिन बजट आता है, उस दिन और कोई चर्चा नहीं होती है। सीधा बजट पढ़ा जाता है। उस पर हम एग्री है। पर हम चाहेंगे कि विधानसभा अध्यक्ष इस पर कोई व्यवस्था जरूर करें।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : 3 माह में बना डाली ई-बाइक, एक चार्जिंग पर दौड़ती है 150 किमी, कला के विद्यार्थी के इनोवेशन से हर कोई हैरान