जयपुर

Rajasthan Bypoll: राजस्थान में शुरू हुई ‘डांस पॉलिटिक्स’, डोटासरा के बाद किरोड़ी ने लगाए ठुमके तो कांग्रेस ने साधा निशाना

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 'डांस पॉलिटिक्स' का दौसा विधानसभा क्षेत्र से आगाज हो गया है। डोटासरा के बाद किरोड़ी के डांस करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।

2 min read
Oct 28, 2024

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 'डांस पॉलिटिक्स' का दौसा विधानसभा क्षेत्र से आगाज हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा में लोगों की मांग पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तेजल गाने पर गमछा डांस किया तो इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने प्रचार अभियान के दौरान महिला मतदाताओं की डिमांड पर ठुमके लगाए।

दिग्गज नेताओं की डांस पॉलिटिक्स को लेकर प्रदेश के सियासी हलकों में चर्चा है कि यह नया तरीका मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए निकाला गया है। अब आगे इस नई पॉलिटिक्स में कौन नेता आगे आएगा। इसको लेकर भी सियासी गपशप शुरू हो गई है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा गत विधानसभा चुनाव 2023 से गमछा डांस को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। यह डांस उनका लोकसभा चुनाव के दौरान भी जारी रहा। डोटासरा के डांस पर भाजपा नेता लगातार हमले करते आ रहे हैं। भाजपा नेता सतीश पूनिया ने हाल ही डोटासरा के डांस करने को लेकर कहा था कि वे ‘आइटम बॉय’ हैं। लेकिन अब कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने ठुमके लगाए। किरोड़ी के डांस पॉलिटिक्स में कूदते ही अब कांग्रेस के महासचिव जसवंत गुर्जर ने सोशल मीडिया पर पूछा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश पूनिया बताएं कि वोट के लिए मंत्री के नृत्य करने पर आपके क्या विचार हैं।

लक्ष्मणगढ़ से शुरूआत

बताते चलें कि डोटासरा ने पहली बार विधानसभा चुनाव 2023 में में लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ने के दौरान जनसभा में लोकगीत तेजल सुपर-डुपर गाने पर डांस किया था। डांस का वो वीडियो इतना वायरल हुआ कि उसके बाद वे जहां भी प्रचार के लिए जाते तो भाषण के बाद मंच पर डांस की डिमांड आने लगती है। डोटासरा ने लोकसभा चुनाव में जयपुर की जनसभा में भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में डांस किया था।

Also Read
View All

अगली खबर