20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLA बालमुकुंदाचार्य पर मुस्लिम संगठन ने लगाए संगीन आरोप, बोले- ‘हम शांति बनाए हुए हैं’; रक्षामंत्री से की शिकायत

राजधानी जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बालमुकुंदचार्य के खिलाफ शिया समुदाय ने संगीन आरोप लगाए है।

less than 1 minute read
Google source verification

विधायक बालमुकुन्दाचार्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। जिस तरह से उन्होंने धार्मिक स्थल पर अभद्रता की उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। हम शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं। हम चाहते तो धरना-प्रदर्शन कर सकते थे, भूख हड़ताल कर सकते थे। हम चक्का जाम भी कर सकते थे। लेकिन हमारे देश के संविधान ने हमें राइट दिया है कि हम अपनी बात कह सकते हैं। बास बदनपुरा में शिया समुदाय की ओर से रविवार को शिया वक्फ इमाम बारगाह को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना डॉ. यासूब अब्बास ने हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य पर महिलाओं से अभद्रता करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवाया। साथ ही शिया समुदाय का एक डेलिगेशन जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल को मामले से अवगत करवाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हल्की पॉपुलैरिटी (लोकप्रियता) के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं और गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाते हैं। हिन्दू-मुस्लिम हमेशा से प्यार से रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो उन्हें बांटने का काम कर रहे हैं।

बोर्ड लगाने का मामला

सदर इंतजामिया कमेटी शिया वक्फ इमाम बारगाह के ताहिर हुसैन ज़ैदी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की जमीन के पूरे कागज उनके पास मौजूद हैं। यहां जो बोर्ड लगे हैं वे वर्षों पुराने हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने चला बड़ा दांव, गायों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला