जयपुर

सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला, RSMML को बजरी के खनन पट्टों के तीन LOI होंगे जारी

CM Bhajanlal Big Decision : राजस्थान की आम जनता को बजरी की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिए सीएम भजनलाल ने एक बड़ा फैसला लिया है। आरएसएमएमएल को बजरी खनन के तीन एलओआई जारी होंगे।

less than 1 minute read
सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला

CM Bhajanlal Big Decision : राजस्थान की आम जनता को बजरी की निर्बाध आपूर्ति होगी। इसके लिए सीएम भजनलाल ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरएसएमएमएल को भीलवाड़ा जिले में खनिज बजरी के खनन पट्टों के तीन मंशा पत्र (एलओआई) जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है। सीएम भजनलाल के इस फैसले से आमजन को खनिज बजरी की सस्ती और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह स्वीकृति राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियम, 2017 के नियम, 84 के अंतर्गत प्रदान की गई है।

रॉयल्टी के बराबर अतिरिक्त प्रीमियम के आधार पर होंगे ये आवंटन

इस अनुपालना में खान एवं पेट्रोलियम विभाग द्वारा RSMML को भीलवाड़ा जिले की तहसील सवाईपुर के ग्राम सोपुरा, अडसीपुरा, आकोला में 76.77 हैक्टेयर एवं ग्राम आकोला में 96.99 हैक्टेयर और 67.70 हैक्टेयर राजकीय भूमि गैर मुमकिन नदी के खनिज बजरी के ये प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। ये आवंटन बजरी खनन पर रॉयल्टी के बराबर अतिरिक्त प्रीमियम के आधार पर किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Published on:
13 Jun 2024 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर