जयपुर

Rajasthan: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! 498 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने 498 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है।

less than 1 minute read
Feb 22, 2025

Sarkari Naukri Rajasthan: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 498 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। ये भर्ती परीक्षाएं मार्च एवं अप्रेल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। वहीं, भर्ती संबंधी सूचना एवं अपडेट्स के लिए अभ्यर्थियों को निरन्तर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने बताया कि इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) में 49 तथा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों को भरा जाएगा। परीक्षाओं की तिथि सम्बन्धी सूचना बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

इन पदों पर होगी भर्ती परीक्षा

उन्होंने बताया कि राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर, एनिमल न्यट्रिशन ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) एवं ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 26 मार्च 2025 को किया जाएगा। जबकि जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट एवं फिटर के पदों हेतु परीक्षा 27 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे ही अपेक्स बैंक एवं विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए भर्ती परीक्षा 1 अप्रेल, मैनेजर पद के लिए 5 अप्रेल एवं सीनियर मैनेजर व कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए 13 अप्रेल 2025 को आयोजित की जाएगी।

Published on:
22 Feb 2025 05:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर