Rajasthan Corona News : राजस्थान में आज कोरोना के पॉजिटिव मरीज 100 से ज्यादा हो जाएंगे।
Rajasthan Corona News : राजस्थान में आज कोरोना के पॉजिटिव मरीज 100 से ज्यादा हो जाएंगे। महाराष्ट्र, दिल्ली व अन्य राज्यों के बाद कोरोना के मामले अब राजस्थान में तेजी से बढ़ने लगे है। सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस राजधानी जयपुर में सामने आ रहें है। जयपुर में 50 से ज्यादा कोरोना के मरीज है। जिनकी संख्या लगातार बढ़ रहीं है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहें है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। चिकित्सा विभाग ने अस्पतालों और टेस्टिंग केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और जरूरत होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है।
दो मौत, फिर भी लापरवाही ...
प्रदेश में कोरोना से अब तक दो मौत हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी लापरवाही सामने आ रही है। दूसरे स्थानों की बात तो दूर है, अस्पतालों में भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना दिखाई नहीं दे रहीं है। एसएमएस अस्पताल व अन्य अस्पतालों में मरीज बगैर मास्क के घूमते दिखाई दे रहें है। यहां तक की स्वयं डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफ भी बगैर मास्क के दिखाई दे रहें है।
कोरोना केस की स्थिति..
अजमेर-2,बालोतरा-2,बीकानेर-6,चित्तौड़गढ़-1,डूंगरपुर-1, डीडवाना-5,दौसा-2,जयपुर-54,जोधपुर-8,फलोदी-1,राजसमंद-1,सवाई माधोपुर-1,सीकर-1,उदयपुर-12, अन्य-1
अभी 15 मरीज अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
प्रदेश में अभी 15 कोरोना के मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। जिसमें जयपुर में साकेत में 2, मरुधर, जेके लोन, राजस्थान हॉस्पिटल व एसएमएस अस्पताल में एक—एकमरीज भर्ती है। आरएनटी उदयपुर में एक मरीज भर्ती हैं, जबकि जोधपुर एम्स में 8 मरीजों का इलाज चल रहा है।