जयपुर

Rajasthan DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को CM भजनलाल का तोहफा, DA बढ़ाने के आदेश जारी

Rajasthan DA Hike: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच सीएम भजनलाल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

1 minute read
Dec 10, 2024

Rajasthan DA Hike: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच सीएम भजनलाल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह निर्णय उन कर्मियों और पेंशनरों पर लागू होगा जो अभी भी 5वें और 6वें वेतनमान के दायरे में आते हैं।

महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ

राज्य के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 5वें वेतनमान के लिए महंगाई भत्ता 443% से बढ़ाकर 455% कर दिया गया है। वहीं, 6वें वेतनमान के लिए महंगाई भत्ता 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है। बता दें, यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी और इससे राज्य के सैकड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

दीया कुमारी ने क्या कहा?

DA बढ़ाने के बाद उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह कदम हमारे सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए है। राजस्थान सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के तहत प्रदेश के विकास और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के कर्मचारी और पेंशनभोगी हमारी प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ हैं। इस महंगाई भत्ते की वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और उनकी मेहनत का सम्मान होगा। बता दें, राजस्थान सरकार के इस निर्णय के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच खुशी का माहौल है।

यहां देखें वीडियो-

Updated on:
11 Dec 2024 02:48 pm
Published on:
10 Dec 2024 08:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर