Rajasthan DGP Warned : राजस्थान के डीजीपी यू.आर. साहू ने अपने पुलिस अफसरों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ 34 से अधिक पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली में लापरवाही मिलने पर चेतावनी पत्र जारी किया गया है।
Rajasthan DGP Warned : पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान में 34 से अधिक पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली में लापरवाही मिलने पर चेतावनी पत्र जारी किया है। इस संबंध में कई पीड़ितों ने पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू को शिकायत दी थी। डीजीपी यू.आर. साहू ने छह माह में मिली शिकायतों की विजिलेंस विंग से जांच करवाई। जांच में लापरवाही मिली, लेकिन सख्त कार्रवाई करने जैसी गड़बड़ी नहीं मिली। इस पर डीजीपी यू.आर. साहू ने 7 आइपीएस, 15 आरपीएस व 12 से अधिक निरीक्षकों को चेतावनी देकर अगली बार इस तरह की लापरवाही नहीं दोहराने के लिए कहा है। अगली बार गलती मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान के डीजीपी यू.आर. साहू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को अलग-अलग जगह से शिकायत मिलती रहती है। शिकायतों की जांच करवाई जाती है। आरोप सही होने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को सजा दी जाती है। आरोप गलत होते हैं तो उन्हें बरी कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें -
डीजीपी यू.आर. साहू ने बताया कि लेकिन कुछ मामलों में जांच में गड़बड़ी नहीं मिलती, लेकिन वे जांच और बेहतर कर सकते थे। ऐसे मामलों में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है। इस पर उन्हें अगली बार इस तरह की गलती नहीं करने के निर्देश दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें -