Food Security Scheme Update : खुशखबर। खाद्य सुरक्षा योजना पर आया अपडेट। अब आया 4G। चार मिनट की जगह सिर्फ डेढ़ मिनट में राशन मिल रहा है।
Food Security Scheme Update : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद राज्य में 4 करोड़ 44 लाख लाभार्थियों को गेहूं वितरण के लिए संचालित खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली को हाईटेक किया जा रहा है। योजना के तहत संचालित राशन की सभी 27 हजार दुकानों पर अब 2जी की जगह 4जी टेक्नोलॉजी युक्त अपडेट पोस मशीन और आइरिश स्कैनर्स से लाभार्थियों को राशन का गेहूं वितरण हो रहा है।
विभाग के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ही बिना किसी परेशानी के कम से कम समय में गेहूं वितरण हो इसके लिए टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। राशन की दुकानों पर 4जी टेक्नोलॉजी पर आधारित पोस व आइरिश स्कैनर लगाने का फायदा यह हुआ कि इससे लाभार्थियों को कम समय में गेहूं वितरित किया जा रहा है। पहले जहां एक लाभार्थी को 4 मिनट में गेहूं मिलता था, वहीं अब डेढ़ मिनट में गेहूं का मिल रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों को गेहूं मिलना सुनिश्चित हुआ है।
प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि 4जी टेक्लोलॉजी आधारित पोस मशीन व स्कैनर्स के उपयोग के बाद लाभार्थियों का सत्यापन सटीक हो रहा है और अपात्र का गेहूं लेना आसान नहीं है। विभाग की ओर लाभार्थियों को गेहूं नहीं मिलने, सत्यापन संबधी शिकायतों के निवारण के लिए टोल फ्री निगरानी तंत्र भी प्रभावी तरीके से विकसित किया है।