जयपुर

राजस्थान के लिए अच्छी खबर, गांवों में खुलेंगे सरस मिनी मार्ट, शुरुआत जयपुर से होगी, यहां यह भी मिलेगा

Rajasthan Good News : राजस्थान के लिए अच्छी खबर। प्रदेश के गांवों में सरस मिनी मार्ट खुलेंगे। शुरुआत जयपुर से होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 43 सरस मिनी मार्ट खुले जाएंगे। यहां यह भी मिलेगा।

less than 1 minute read
डेयरी व गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Good News : नामी कम्पनियों की तरह अब सरस मिनी मार्ट भी दिखाई देंगे। इन मार्ट में डेयरी उत्पाद से लेकर दैनिक उपयोग में आने वाले सभी तरह का सामान जैसे फूड प्रॉडक्ट, ग्रोसरी, गिफ्ट आइटम, फल-सब्जियों से लेकर कृषि उत्पाद आदि मिलेंगे। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि. (आरसीडीएफ) ने अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के नवाचारों के तहत गांवों में सरस मिनी मार्ट खोलने की कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया है।

ये भी पढ़ें

Saras Booth : सरस बूथ आवंटन के लिए राजस्थान सरकार लाएगी नई नीति, 2500 नए बूथ और खुलेंगे

पहले जयपुर फिर अन्य जिलों में खोले जाएंगे सरस मिनी मार्ट

पायलट प्रोजेक्ट के तहत जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 50 मार्ट के लक्ष्य के तहत 43 सरस मिनी मार्ट शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है। योजना के तहत गांवों में संचालित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों (डीसीएस) को बहुद्देश्यीय बनाने की दिशा में मार्केटिंग राइट्स देते हुए सरस मार्ट शुरू करवाए जा रहे हैं। जयपुर के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी सरस मिनी मार्ट खोले जाएंगे।

बैठक में प्रारूप को दिया अन्तिम रूप

इस संबंध में डेयरी व गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रारूप को अन्तिम रूप दे चुके हैं। मार्ट के सफल क्रियान्वयन में सहकारी संस्था राजफेड, कृषि-उद्यानिकी के एफपीओ आदि का सहयोग लिया जाएगा। इन संस्थाओं की ओर से भी मार्ट को सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

सरस मार्ट में यह मिलेगा सामान

सरस उत्पाद - दूध-दही, घी, श्रीखंड, पनीर, मक्खन, आइसक्रीम आदि।
दैनिक सामान - सभी तरह की खाद्य सामग्री, आटा, चावल, दाल, फूड ऑयल, नमकीन-बिस्किट, मसाले, साबुन आदि।
अन्य सामान - मिलेट्स, मसाले, चाय, ताजा फल-सब्जियां, पशुआहार, खाद-बीज, हैंडीक्राफ्ट व आर्गेनिक उत्पाद।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : अमित शाह से मिले सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सकती है तेज

Published on:
03 Aug 2025 07:14 am
Also Read
View All

अगली खबर