जयपुर

राजस्थान सरकार ने IAS अर्चना सिंह को किया APO, कार्मिक विभाग का आदेश जारी

Rajasthan : राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव अर्चना सिंह को गुरुवार रात एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) कर दिया।

less than 1 minute read
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव अर्चना सिंह। फोटो पत्रिका

Rajasthan : राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव अर्चना सिंह को गुरुवार रात एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) कर दिया। कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। अधिकृत तौर पर तो इस कार्रवाई के बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई होने की बात सामने आ रही है। इसे बांसवाड़ा में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ा होना माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के लिए एक और अच्छी खबर, जालोर-पाली होते हुए जयपुर व दिल्ली के लिए चलेगी नई ट्रेन, रेल मंत्री का ऐलान

स्क्रीन डिस्प्ले बंद

पीएम मोदी को शिलान्यास और लोकार्पण से जुड़े प्रोजे€क्ट्स से जुड़ी 4 मिनट की शॉर्ट फिल्म की वीडियो दिखाई गई। इसी दौरान कुछ क्षण के लिए डिस्प्ले स्क्रीन बंद हो गई। इससे प्रशासन में खलबली मच गई।

पीएम नरेंद्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी की गुरुवार को नापला के न्यू€क्लियर पावर प्लांट परिसर में हुई सभा में दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर के अलावा उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और अन्य जिलों से भी करीब एक लाख लोग जुटे। प्रधानमंत्री मोदी न्यू€क्लियर पावर प्लांट परिसर में दो घंटे 20 मिनट तक रहे। पीएम मोदी ने 1.22 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।

ये भी पढ़ें

Jaipur : ‘पैर काट दो, मुझे बचा लो’, गूंज रही थी हृदयविदारक चीख, आमेर के नटाटा में हुआ दर्दनाक हादसा, 2 की मौत

Updated on:
26 Sept 2025 10:34 am
Published on:
26 Sept 2025 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर