जयपुर

Rajasthan Govt: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, भजनलाल सरकार ने कार्य दिवस सप्ताह में बदलाव से किया इनकार

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का सरकार ने लिखित में जवाब दिया है। जानें...

less than 1 minute read
Sep 01, 2024

Rajasthan Govt Employees: राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के लिए चार दिन ऑफिस और एक दिन वर्क फ्रॉम होम लागू करने से राज्य सरकार ने इनकार कर दिया है। विधानसभा के हाल ही में खत्म हुए बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का सरकार ने लिखित में इसका जवाब दिया है।

कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर ने सरकार से सवाल पूछा था कि कर्मचारी संघों ने चार दिन का कार्य दिवस सप्ताह लागू करने की मांग की है, क्या सरकार उसे लागू करने का विचार रखती है। इस पर सरकार ने माना कि एक कर्मचारी संघ की ओर से चार दिन का कार्य दिवस सप्ताह लागू करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है।

कर्मचारी संघों को आशंका है कि राजस्थान सरकार पांच की बजाए 6 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू कर सकती है। हालांकि सरकार ने विधानसभा में इससे भी इनकार किया है। सचिवालय कर्मचारी संघ ने 2 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देकर चार दिन ऑफिस और एक दिन वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था लागू करने की मांग की थी।

Published on:
01 Sept 2024 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर