जयपुर

Rajasthan Rain Update: सामान्य से 102 फीसदी ज्यादा बारिश, 24 घंटे में ही 13 लोगों की मौत, कई लापता, इस सप्ताह कैसा रहेगा मानसून

13 People Died Due To Rain In 24 Hours: इस बीच पिछले चौबीस घंटे में अलग-अलग शहरों में बारिश जनित हादसों के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही कई लोगों को तलाश किया जा रहा है।

2 min read
Jul 15, 2025
heavy rain alert। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून अब कहर बरपा रहा है। 13 जुलाई से बने नए सिस्टम ने हाहाकार मचा दिया है। कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए हैं। आज और कल भी अधिकतर शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका है। इस बीच पिछले चौबीस घंटे में अलग-अलग शहरों में बारिश जनित हादसों के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही कई लोगों को तलाश किया जा रहा है। भारी बारिश के चलते आज कोटा और पाली जिलों में निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।

24 घंटे में 13 लोगों की बारिश जनित हादसों के कारण मौत

प्रदेश के अलग-अलग शहरों से बारिश के कारण जन हानि की सूचनाएं आ रही हैं। पिछले चौबीस घंटे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। चित्तौड़गढ़ के बस्सी में दलिया महादेव मंदिर के झरने में नहाने के दौरान तीन नर्सिंग छात्र बह गए, तीनों की मौत हो गई, पिकनिक मनाने गए थे। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में 12 वर्षीय छात्र और कोटा में स्कूटी सवार छात्रा नाले में बह गए। दोनों की जान चली गई। उधर धौलपुर के सैपउ में 14 साल का बच्चा बह गया, सोमवार दोपहर वह स्कूल से लौट रहा था। शाम को उसका शव बरामद किया जा सका। वहीं प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट इलाके में स्थित एक पुराना जर्जर भवन बारिश के चलते ढह गया। उसके नीचे दबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं भरतपुर में मकान पर बिजली गिरने से पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। ऐसा ही हादसा राजसमंद जिले के कांकरोली थाना इलाक में धोरा मोहल्ला में हुआ। दो मंजिला का पुराना मकान गिरा। मलबे में दबने से पति की मौत हो गई, पत्नी गंभीर है। उधर चूरू जिले के रतनगढ़ में खदान में भरे बारिश के पानी में नहाने गए दो किशोर डूब गए। दोनों की तलाश की जा रही थी। उनकी उम्र बारह साल और 18 साल है। उधर कोटा में चंबल में बहे सात युवक और युवतियों की तलाश की जा रही है। उनमें एक सकुशल बचा लिया गया था। वहीं कोटा के ही कैथून में चंद्रलोई नदी में ट्रैक्टर समेत चालक बह गया था। कल शाम से पूरी रात उसकी सर्च की जा रही थी। सवेरे पता चला कि वह देर रात तैरकर बाहर निकल आया था और घर आकर सो गया था, पुलिस ने राहत की सांस ली।

प्रदेश में अब तक होनी चाहिए थी 113.39 एमएम बारिश, जबकि हो गई 226.05 एमएम

राजस्थान के लगभग सभी शहरों में वर्तमान में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश के औसत की बात की जाए तो 14 जुलाई तक 113.39 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इसकी तुलना में 226.05 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है। यानी सामान्य से 102.95 प्रतिशत ज्यादा बारिश अभी तक हो चुकी है। आज और कल भी प्रदेश भर में भारी बारिश होने का अनुमान है। उसके बाद 17 जुलाई को दोपहर बाद से बारिश संबधी गतिविधियों में हल्की कमी आ सकती है। बताया जा रहा है कि सावन के महीन में करीब तीन सप्ताह तक अच्छी बारिश के योग हैं।

ये भी पढ़ें

Jaipur में पेट्रोल पंप पर पहली बार पकड़ा गया QR Code Scam, मचा हड़कंप, कई लोगों पर FIR

Updated on:
15 Jul 2025 12:58 pm
Published on:
15 Jul 2025 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर