जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट को एक महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat: प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा मेल रजिस्ट्रार के यहाँ आया है।

less than 1 minute read
Dec 05, 2025
कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस दल और अदालतों से बाहर आए वकील, फोटो - पत्रिका

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में एक बार फिर बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए हाई कोर्ट प्रशासन को भेजी गई है, जिससे पुलिस प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड में आ गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब हाई कोर्ट को इस तरह का थ्रेट मेल मिला है।

बीते दिनों 31 अक्टूबर को भी हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अब 5 दिसंबर को फिर से धमकी भरा मेल आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा मेल रजिस्ट्रार के यहाँ आया है।

ये भी पढ़ें

जोधपुर के बाद उदयपुरः पुलिसकर्मी ने वकील के चांटा मारा, कोर्ट में हंगामा, DSP की गाड़ी रोकी, SP ने लिया बड़ा एक्शन

धमकी मिलने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन तुरंत हरकत में आया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और हाईकोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है और संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की जा रही है। आज होने वाली तमाम सुनवाई को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: लीगल-वीगल सब यहीं धरा रह जाएगा… धमकाने वाले SHO निलंबित, पुलिस कमिश्नर तलब, कोर्ट ने कहा ‘सॉफ्ट स्किल’ ट्रेनिंग दें

Published on:
05 Dec 2025 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर