जयपुर

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के 5 जिलों में 90 मिनट में आज मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट, तूफानी हवा की चेतावनी

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 3 अगस्त को राजस्थान के 5 जिलों में 90 मिनट में मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। साथ ही तूफानी हवा की चेतावनी जारी की है। जानें 4-5 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
जयपुर में बारिश की फोटो। ANI

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 3 अगस्त को राजस्थान के 5 जिलों में 90 मिनट में मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। साथ ही तूफानी हवा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आज 3 अगस्त को 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार अलवर, भरतपुर जिले व आस-पास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-50 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Mansoon Update : राजस्थान में इस बार जुलाई में क्यों हुई भारी बारिश? जानें वजह

3 अगस्त को 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 3 अगस्त को 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दौसा, करौली, धौलपुर जिले व आस-पास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।

उत्तरी-पूर्वी जिलों में आज से बारिश का दौर

राज्य के कुछ हिस्सों में रविवार से पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र के अनुुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

बारां के छीपाबड़ौद में सर्वाधिक बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बारां जिले के छीपाबड़ौद में 24 M.M. दर्ज हुई। भीलवाड़ा के कोटड़ी में 10 M.M., गंगानगर के लालगढ़ में 14 M.M. बारिश दर्ज हुई।

इस मानसून सीजन में अब तक 91 फीसदी अधिक बरसात

राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 91 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 1 अगस्त तक औसत बरसात 221.4 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 422.7 M.M. कुल बरसात हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : अमित शाह से मिले सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सकती है तेज

Published on:
03 Aug 2025 08:15 am
Also Read
View All

अगली खबर