Rajasthan Startup : आइडिया को स्टार्टअप की शक्ल देने में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। साथ ही इनोवेशन करने वाले स्टार्टअप्स को 5 करोड़ रुपए देने की तैयारी है।
Rajasthan Startup : आइडिया को स्टार्टअप की शक्ल देने में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। विदेश तक हमारे स्टार्टअप की धाक जम रही है। युवाओं के आइडिया उड़ान भरें, इसके लिए राज्य सरकार अब 100 करोड़ का इक्विटी फंड बना रही है।
साथ ही इनोवेशन करने वाले स्टार्टअप्स को 5 करोड़ रुपए देने की तैयारी है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है। इनमें राजस्थान के स्टार्टअप्स पर ज्यादा फोकस रहेगा, ताकि वे तेजी से आगे बढ़ें।
गुजरात भले ही बेस्ट परफॉर्मर राज्यों में हो, लेकिन टॉप परफॉर्मर राज्यों में राजस्थान का नम्बर है। वहीं, केरल और तेलंगाना के बाद राजस्थान तीसरा राज्य है, जहां स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को आगे बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है।
कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग - राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार
मैन्युफैक्चरिंग - गुजरात
फूड प्रोसेसिंग - पंजाब औरमहाराष्ट्र
एप्लीकेशन डवलपमेंट - केरल
आइटी कंसलटिंग - तेलंगाना, कर्नाटक
प्रोडक्ट डवलपमेंट - तमिलनाडु
बिजनेस सपोर्ट सर्विस - पश्चिम बंगाल, गोवा
(उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के अनुसार)
इनोवेशन चैलेंज में यूनिक स्टार्टअप (लीक से हटकर काम करने वाले) शामिल किए जाएंगे। उन्हें यह भी बताना होगा कि स्टार्टअप के जरिए इकोनॉमिक ग्रोथ कैसे होगी और जनहित में किस तरह उपयोग किया जाएगा। इस ग्रांट का उपयोग स्टार्टअप को और इनोवेटिव बनाने पर ही हो, इसके लिए माइलस्टोन तय किए गए हैं।