जयपुर

किसानों के लिए बड़ी सुविधा, अनाधिकृत बढ़े भार बिना जुर्माने के होंगे नियमित, जयपुर डिस्कॉम का आदेश

Jaipur Discom Order : किसानों के लिए बड़ी सुविधा। राजस्थान में कृषि विद्युत कनेक्शन के अनाधिकृत बढ़े भार बिना जुर्माने के नियमित होगें। ये है अंतिम डेट।

less than 1 minute read

Jaipur Discom Order : किसानों को बड़ी राहत। राजस्थान में कृषि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में वृद्धि और कृषि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत कृषि कनेक्शन के अनाधिकृत बढ़े हुए भार को बिना किसी जुर्माने के मात्र धरोहर राशि जमा करवाकर नियमित कर दिया जाएगा। यह योजना इस वर्ष 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी।

नहीं लगेगा कोई भी जुर्माना

डिस्कॉम अध्यक्ष एवं जयपुर डिस्कॉम की प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने सोमवार को बताया कि जिन कृषि उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद किसी भी वजह से स्वीकृत भार से अधिक क्षमता की मोटर लगाकर अनाधिकृत रूप से अपने विद्युत भार बढ़ा लिया है। तो घबराएं नहीं, ऐसे कृषि उपभोक्ता इस योजना के तहत अपने बढ़े हुए भार को मात्र 60 रुपए प्रति एचपी की दर से धरोहर राशि जमा करवाकर नियमित करवा सकते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से कोई भी जुर्माना नहीं लिया जाएगा।

किसानों को बिना व्यवधान के बिजली आपूर्ति में मिलेगी मदद

स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना से किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पूरी और अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलने के साथ ही फसल को पानी देते समय ट्रांसफॅार्मर जलने की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं दूसरी ओर अनाधिकृत बढ़े हुए विद्युत भार के नियमित होने से डिस्कॉम द्वारा उचित क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर किसानों को बिना व्यवधान के बिजली आपूर्ति में मदद मिलेगी।

Updated on:
25 Nov 2024 07:23 pm
Published on:
25 Nov 2024 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर