राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JEN) के 1111 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 28 नवंबर को खुलेगा।
जयपुर। राजस्थान में सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JEN) के 1111 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 28 नवंबर को खुलेगा। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड और पंचायती राज विभागों में भर्तियां की जाएंगी। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 970 और अअनुसूचित क्षेत्र के लिए 141 पदों पर भर्ती होगी।