जयपुर

Rajasthan Monsoon: वेलमार्क लो प्रेशर पड़ा कमजोर, राजस्थान में आज से थमेगा भारी बारिश का दौर

Rajashtan Weather Today: सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। लेकिन, राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर थम जाएगा।

less than 1 minute read
Sep 13, 2024

जयपुर। बंगाल की खाड़ी से आए नए वेदर सिस्टम के कारण राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई। सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। लेकिन, अब वेलमार्क लो प्रेशर के कमजोर पड़ने के कारण राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर थम जाएगा। मौसम विभाग ने आज सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बारां, भरतपुर और दौसा में दर्ज की गई। सवाई माधोपुर जिले में 7 इंच पानी बरसने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। इसके अलावा झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और कोटा में भी भारी बारिश दर्ज की गई।

आज से धीमी पड़ेगी मानसून की रफ्तार

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। हांलाकि, आज से प्रदेश के अधिकांश भागों में हो रही तेज बारिश के दौर में कमी आएगी।

इन जिलों में आज होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैंं। अलवर, धौलपुर और भरतपुर में आज भारी बारिश की संभावना है। वहीं, बारां, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर