Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन जिलों में 29 सितंबर तक बारिश का दौर चलेगा। जबकि इन 10 जिलों से मानसून की पक्की विदाई हो चुकी है। जानें ...
Rajasthan Rain: राजस्थान में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम विभाग ने गुरुवार से बारिश का अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है। बुधवार को कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। मौसम केन्द्र के अनुसार जैसलमेर, आंशिक बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है।
वहीं, गुरुवार से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा, जो 29 सितंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कोटा जिले के स्टेशन क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली, जबकि नए कोटा क्षेत्र में दिन में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। उमस का माहौल बना रहा। लोग पसीने से तरबतर रहे। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ गया है।
उधर, झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी व मनोहरथाना कस्बे में आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। झालावाड़ जिले में बुधवार शाम को बकानी, रटलाई, मनोहरथाना आदि क्षेत्र में तेज हवा के साथ जोरदार बरसात हुई। बरसात करीब 20 मिनट तक जारी रही।