जयपुर

खुशखबरी: जयपुर से इंदौर, देहरादून और उदयपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू, जल्द ही एक और शहर के लिए उड़ान भरने की तैयारी

Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने सोमवार से इंदौर, देहरादून और उदयपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू की है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

less than 1 minute read
Sep 23, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट तकनीकी गड़बड़ी का असर! एयर इंडिया की एक फ्लाइट रद्द, 10 घंटे तक उड़ानें लेट...(photo-patrika)

Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने सोमवार से इंदौर (मध्यप्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड) और उदयपुर (राजस्थान) के लिए नई फ्लाइट शुरू की है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।


एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इंदौर की फ्लाइट रोजाना सुबह 5:10 बजे रवाना होगी। इसके शुरू होने से इंदौर के लिए सीधी दो फ्लाइट हो गई है। इसी प्रकार देहरादून के लिए शाम 6:30 बजे फ्लाइट जयपुर से रवाना होगी।

ये भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, बैंकॉक से आए यात्री के ट्रॉली बैग से 11.50 करोड़ का गांजा बरामद


ऐसे ही उदयपुर के लिए भी जयपुर से नई फ्लाइट शाम 5:30 उडान भरेगी। इसके अलावा स्पाइसजेट भी गुवाहाटी के लिए नवंबर महीने के पहले सप्ताह में नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है।


बताते चलें, जुलाई से सितंबर तक मानसून के दौरान हवाई यात्रा सुस्त रहती है। एयरलाइंस इस अवधि को लीन सीजन मानती हैं, जब किराए कम होते हैं। लेकिन यात्रियों की संख्या खास नहीं बढ़ती। जयपुर एयरपोर्ट पर भी पिछले तीन महीनों से यही हालात थे। लेकिन नवरात्रि शुरू होते ही तस्वीर बदल गई है। जयपुर एयरपोर्ट से इंदौर, उदयपुर और देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू हुई।


पहले जयपुर से उदयपुर, देहरादून और इंदौर के लिए रोजाना एक-एक फ्लाइट थी। अब दो-दो उड़ानें मिलेंगी। फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ यात्रियों की मांग बढ़ी है और किरायों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। दुर्गा पूजा की वजह से कोलकाता की फ्लाइट महंगी हुई है, वहीं गरबा रास के चलते अहमदाबाद जाने वालों की संख्या बढ़ने से वहां का किराया भी ऊपर गया है।

ये भी पढ़ें

उदयपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 6 महीने पहले होगा तैयार, जानें क्या है खासियत, सुविधाएं होंगी वर्ल्ड क्लास

Published on:
23 Sept 2025 07:52 am
Also Read
View All

अगली खबर