जयपुर

Rajasthan News : जयपुर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जानें क्या है ख़ास वजह?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं, जिनका कार्यकाल ख़त्म होने जा रहा है। भाजपा पार्टी ने उन्हें इसी सीट पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए कोटा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

less than 1 minute read
May 10, 2024

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय यात्रा पर आज सुबह जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सड़क मार्ग से सीधे राजभवन के लिए रवाना हुए।

जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार बिरला आज सुबह सी-स्कीम स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां परशुराम जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम की वे अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका सड़क मार्ग से कोटा रवानगी का भी कार्यक्रम है।

गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं, जिनका कार्यकाल ख़त्म होने जा रहा है। भाजपा पार्टी ने उन्हें इसी सीट पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए कोटा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस बार उनकी सीधी टक्कर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल से है।

वहीं बिरला कई राज्यों में भाजपा पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। कोटा सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद से वे दिल्ली और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी के पक्ष में प्रचार में व्यस्त रहे।

Updated on:
10 May 2024 12:58 pm
Published on:
10 May 2024 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर