जयपुर

Rajasthan: ‘कोई भी पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में रील्स नहीं बनायेगा’, SP ने जारी किया आदेश

राजस्थान में पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के लिए मौखिक रूप से आदेश जारी किया है। कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील्स नहीं बनायेगा।

less than 1 minute read
May 10, 2024

सोशल मीडिया के दौर में रील्स बनाना आम बात हो गई है। ऐसे में राजस्थान के कोटा जिले की एसपी ने पुलिसकर्मियों के लिए मौखिक रूप से आदेश जारी किया है। जिले की एसपी डॉ. अमृता दुहान का कहना है कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील्स नहीं बनायेगा। उनका कहना है कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। जबकि ये आदेश पहले भी जारी किया जा चुका है।

एसपी डॉ. अमृता दुहान ने मैसेज जारी करते हुए कहा कि 'पुलिस का कर्मचारी वर्दी में किसी भी प्रकार के रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर नहीं डालेगा। अगर आज के बाद से किसी ने कोई रील्स सोशल मीडिया पर डाली। उसके विरुद्ध प्रभावी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वर्दी में कोई भी कर्मचारी रील्स नहीं डालेगा'।

पहले भी सामने आ चुके कई मामले

दरअसल पुलिसकर्मी फिर चाहे महिला हो या पुरुष, थाने या पुलिस दफ्तर या ड्यूटी के समय भी वर्दी में रील बनाते हैं। फिर इसे लाइक और हिट्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देते हैं। कई रील में फिल्मी गाने अपलोड किया जा रहे हैं। इसकी शिकायत कोटा सिटी एसपी के पास पहुंची थी।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह वर्दी में प्राइवेट रील्स बनाने से पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वर्दी में इस तरह से रील बनाना और अपलोड करना सरकारी कर्मचारी के अनुचित व्यवहार की श्रेणी में आता है।

Updated on:
10 May 2024 11:10 pm
Published on:
10 May 2024 08:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर