जयपुर

राजस्थान में पंचायतराज पुनर्गठन मामले में उच्च स्तरीय समिति की बैठक आज, और आगे बढ़ सकते हैं चुनाव

Panchayat Elections Update : राजस्थान में पंचायतराज पुनर्गठन मामले में आज उच्चस्तरीय समिति की बैठक होगी। ऐसी संभावना बन रही है कि पंचायत चुनाव में देरी हो सकती है। वजह जानें।

less than 1 minute read
राजस्थान के सीएम भजनलाल। फोटो पत्रिका

Panchayat Elections Update : राजस्थान में पंचायतराज संस्थाओं के पुनर्गठन और नवसृजन मामले में राज्य सरकार की उच्च स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को होगी। बैठक में पंचायतों के पुनर्गठन के लिए जिला कलक्टरों की ओर से भेजी गई निस्तारित आपत्तियों की समीक्षा कर अन्तिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट हाईकोर्ट भेजी जाएगी।

राज्य सरकार 7 जुलाई को रिपोर्ट पेश करे, हाईकोर्ट के निर्देश

ज्ञात है कि मई में सभी जिला कलेक्टरों ने आपत्तियों की विस्तृत सुनवाई के बाद अंतिम रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी थी। चार जून को प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन होना था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते यह प्रक्रिया आगे बढ़ गई। हाईकोर्ट ने सरकार को 7 जुलाई को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।

आई थी कई आपत्तियां

कई पंचायतों में पुनर्गठन के प्रस्तावों पर बड़ी संख्या में आपत्तियां सामने आई थी। कलक्टरों की अन्तिम रिपोर्ट को लेकर कई लोगों ने जयपुर पहुंचकर पंचायतराज विभाग में आपत्तियां दर्ज करवाई।

चुनाव आगे बढ़ सकते हैं

प्रशासनिक प्रक्रिया में देरी का असर पंचायत चुनावों पर भी पड़ सकता है। जब तक ग्राम पंचायत वार्ड नहीं बनते, तब तक पंचायत समिति और जिला परिषदों के वार्डों का निर्धारण संभव नहीं है। ऐसे में चुनाव 6-8 महीने तक आगे बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

Published on:
16 Jun 2025 07:16 am
Also Read
View All

अगली खबर