जयपुर

Rajasthan: शासन सचिवालय में छत का प्लास्टर गिरने से हड़कंप, जनहानि नहीं लेकिन कर्मचारियों में भय का माहौल

राजस्थान शासन सचिवालय में शुक्रवार को फिर हादसा घटित हो गया। दरअसल रूम नंबर 1206 के बाहर छत का प्लास्टर तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन सप्ताहभर में हुए दूसरे हादसे को लेकर कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है।

2 min read
Aug 01, 2025

राजस्थान में जर्जर भवन गिरने की घटनाओं में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से आमजन भयग्रस्त है। वहीं राजस्थान शासन सचिवालय में शुक्रवार को फिर हादसा घटित हो गया। दरअसल रूम नंबर 1206 के बाहर छत का प्लास्टर तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन सप्ताहभर में हुए दूसरे हादसे को लेकर कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है।

ये भी पढ़ें

CMHO कार्यालय सहित अलवर जिले में 20 चिकित्सा केंद्र भवन जर्जर

बीते सप्ताह गिरा छज्जे का हिस्सा

सचिवालय भवन में बीते सप्ताह छज्जे का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया था। मुख्य सचिव कार्यालय के ठीक बाहर हुए इस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कर्मचारियों में भय का माहौल रहा। वहीं शुक्रवार को फिर हुई घटना से सचिवालयकर्मी सहम गए हैं।

सालाना मेंटीनेंस फिर भी हादसे

सचिवालय भवन में सालाना मेंटीनेंस को लेकर लाखों रुपए खर्च होते हैं बावजूद इसके घटित हो रहे हादसों की रोकथाम को लेकर कोई ठोस उपाय अभी तक नहीं हो सके हैं। सचिवालय के आलाधिकारियों को भी कर्मचारी संगठनों ने बिल्डिंग की मेंटीनेंस को लेकर कई बार अवगत कराया लेकिन हादसों पर रोकथाम नहीं लग सकी है।

वर्षों पुराने भवन से भय

सचिवालय भवन वर्षों पुराना है और बिल्डिंग के अधिकांश हिस्से का निर्माण चूने पत्थर से किया गया है। ऐसे में शहर में बीते दिनों से रोजाना हो रही बारिश के कारण सीलन और बिल्डिंग की छत पर जलभराव होने से प्लास्टर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें

जान जो​खिम में डालकर कार्य कर रहे हैं कर्मचारी

Published on:
01 Aug 2025 01:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर