Rajasthan phone tapping: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने तीखा पलटवार किया। साथ ही उन्हें मानेसर कांड याद दिलाया।
जयपुर। राजस्थान में फोन टैपिंग के मुद्दे पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने तीखा पलटवार किया। साथ ही उन्हें मानेसर कांड याद दिलाया। इसके अलावा मंत्री ने फोन टैपिंग पर भी सफाई दी।
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सचिन पायलट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है। किरोड़ीलाल मीना का मामला भाजपा के अंदर का मामला है और यह मामला भी एक झूठी खबर का है। मैं गृह राज्यमंत्री के तौर पर कहता हूं कि हमारी सरकार में किसी भी विधायक, किसी भी मंत्री के फोन टैप नहीं हुए।
मंत्री बेढम ने बुधवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के बयान वीर नेता सचिन पायलट को इस मुद्दे पर सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। वे शायद भूल चुके हैं कि कांग्रेस राज में खुद होटल में बंद रहे थे और इनको अपमानित भी किया गया था। इनके गुट के एक विधायक ने तो स्पष्ट रूप से प्रेस के सामने आकर भी कहा था कि उनके फोन टैप हो रहे हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर मीडिया से वार्ता के दौरान कहा था कि फोन टैपिंग कराना गंभीर अपराध है। वह चाहे पहले हुई हो या अब, जांच होनी चाहिए। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल के फोन टैपिंग के आरोप को लेकर पायलट ने कहा था कि वे विपक्ष के नेता या साधारण आदमी नहीं हैं। कैबिनेट मंत्री हैं। जब वे कह रहे हैं कि उनका फोन टैप हो रहा है। तो यह सच सामने आना चाहिए कि नेता, अफसर, पुलिस अधिकारी कौन दोषी है।
पायलट ने कहा था कि क्या मजाक बना हुआ है। वे इस्तीफा देकर बैठे हैं, लेकिन इस्तीफा मंजूर नहीं हो रहा। मंत्री सरकार का हिस्सा होता है। वे बयान सरकार का माना जाएगा। मीना को फोन टैपिंग के बारे में किसी सूत्र ने बताया है तो उसका खुलासा करना चाहिए। सरकार को स्पष्टीकरण देकर व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए। विधानसभा में भी हमारे दल ने इस पर जवाब मांगा, लेकिन जवाब नहीं दिया गया।