जयपुर

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे के बाद इनको सौंपी जिम्मेदारी, विधानसभा में संभालेंगे कमान

Kirori Lal Meena Resign: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के इस्तीफे के बाद इनको जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

2 min read
Jul 04, 2024

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सदन में किरोड़ी लाल के विभाग की जिम्मेदारी ओटाराम देवासी और के के विश्नोई को सौंपी गई है। सीएम भजनलाल ने उन्हें किरोड़ी लाल के विभाग का प्रभार दे दिया है। विधानसभा में किरोड़ी लाल के विभाग से संबंधी सवालों के जबाव अब ओटाराम देवासी व केके विश्नोई देते हुए नजर आएंगे।

किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे की खबरें लगातार मीडिया में बनी हुई थी। बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीना ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। लेकिन विधानसभा में उनके विभाग की जिम्मेदारी अन्य दो विधायकों को सौंप दी है।

मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर एक बार रामचरितमानस की दो पंक्तियों को पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि 'रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।।' इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 9 दिन बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सरकारी गाड़ी छोड़ दी थी। साथ ही 4 जून के बाद से अपने विभाग नहीं जा रहे थे। इसके बाद अब मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

यूं दिया इस्तीफा

किरोड़ी लाल मीना को भरतपुर, धौलपुर करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर और झालावाड़ सीट पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन बीजेपी इनमें 4 सीटों पर ही जीत पाई। बाकी लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। जिनमें भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव, धौलपुर-करौली में कांग्रेस के भजनलाल जाटव, दौसा में कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा तो टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने जीत हासिल की।

Also Read
View All

अगली खबर