जयपुर

Rajasthan Politics: टीकाराम जूली ने स्वीकार किया CM भजनलाल का ‘चैलेंज’, कहा- ‘समय, स्थान बता दें’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से कांग्रेस नेताओं को खुले मंच पर बहस करने की बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीएम की चुनौती स्वीकार है।

less than 1 minute read
Jun 25, 2025
Photo- Patrika Network

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से कांग्रेस नेताओं को खुले मंच पर बहस करने की बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीएम की चुनौती स्वीकार है। जूली ने कहा कि आप इसके लिए उचित समय, स्थान एवं माध्यम चुनकर सूचित करें। जिससे खुले मंच पर काम की चर्चा जनता के सामने कर सकें।

उन्होंने कहा कि मैंने और हमारे कांग्रेस विधायक दल ने कई बार विकास कार्य की तुलना की और सवाल भी पूछे हैं, परन्तु आप और आपकी सरकार इसके बारे में जानकारी देने में असफल रही है।

कानून व्यवस्था की खुली पोल

उदयपुर में फ्रांस की महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल अब पूरी दुनिया के सामने खुल गई है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ‘अतिथि देवो भव:’ और ‘पधारो म्हारे देश’ जैसे उच्च आदर्शों को निभाने के लिए राजस्थान हर साल लाखों सैलानियों को आकर्षित करता है, लेकिन उदयपुर की घटना ने सैलानियों और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा किया है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कोटपूतली-बहरोड़ के बानसूर में एक शराब ठेकेदार को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया। बदमाशों ने खुद वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि ये घटनाएं पूरे प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं। सरकार दोषियों को सख्त सजा दिलवाए।

Published on:
25 Jun 2025 07:49 am
Also Read
View All

अगली खबर