Rajasthan Rain Alert :राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होगी।
Rajasthan Rain Alert : जयपुर। उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होगी।
कोटा व उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5 और 6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25- 26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने ने की संभावना जताई गई है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। इधर, बुधवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश हुई।
अजमेर में दिनभर तरसाने के बाद बुधवार शाम भादो की घटाएं ताबड़तोड़ बरसीं। करीब पौन घंटे की बारिश ने समूचे शहर को जलमग्न कर दिया। जगह-जगह सड़कों-चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों में पानी भर गया। इससे जनजीवन जबरदस्त प्रभावित हुआ। पानी के तेज बहाव से कई जगह वाहनों का जाम लग गया। शहर भर में अंदरूनी और बाहरी इलाकों में घरों और पहाड़ी इलाकों से बहता पानी नालों के सहारे आनासागर में पहुंचा। इससे झील का जलस्तर बढ़ गया। काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, वैशाली नगर, ब्रह्मपुरी, जवाहर नगर, औंकार नगर, तोपदड़ा नाला, एस्केप चैनल और अन्य क्षेत्रों के नाले में पानी का बहाव तेज बहा।
चित्तौड़गढ़ शहर में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं वागन बांध पर ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारां के शाहाबाद के उपरी क्षेत्र में करीब एक घंटे हुए अच्छी बरसात के चलते कुनू नदी में पानी की आवक हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को करीब एक घंटे तक बारिश हुई।