जयपुर

Rajasthan Rains: 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 9 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, 3 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान

Rajasthan Rains: उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर बना अवदाब 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने राजस्थान के 9 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
राजस्थान में बारिश की चेतावनी (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Rains: जयपुर। राजस्थान के पड़ोसी प्रदेशों पर बना नया अवदाब धीरे-धीरे राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 9 जिलों में 'रेड अलर्ट' घोषित किया है। वहीं मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। IMD ने 2 जिलों के लिए ऑरेंज और 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 3 घंटे के अंदर तेज बारिश हो सकती है।

दरअसल, मौसम विभाग ने जोधपुर और बीकानेर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 3 घंटे के अंदर आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं सतही हवा भी चल सकती है, जिसकी रफ्तार 30-50 किमी. प्रति घंटा हो सकती है।

ये भी पढ़ें

लूणी नदी में लगातार तीसरे साल आया पानी, जश्न में डूबे लोग; ढोल-नगाड़ों के साथ चुनरी ओढ़ाकर नदी का स्वागत

इन जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी

मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जालौर, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, अजमेर, और भीलवाड़ा जिले में तात्कालिक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है।

इन जिलों में रेड अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में 18 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, पाली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और राजसमंद जिलों में आज के दिन अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चल सकती है। साथ तेज मेघगर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के मौसम अपडेट

पिछले 24 घंटो में राजस्थान के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम व एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश कोटा जिले के सांगोद में 166.0 मिमी. दर्ज हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर