जयपुर

राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स के बीच जयपुर में आज आइपीएल मैच, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी

IPL Match Jaipur Today : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आज रविवार 18 मई को मैच होने जा रहा है। इस मैच के लिए 8 दिन में सात बार धमकी मिली है। एसएमएस स्टेडियम में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम हैं। 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी कमान संभालेंगे।

less than 1 minute read
जयपुर . सवाईमानसिंह स्टेडियम में जांच करते सुरक्षा अधिकारी।

IPL Match Jaipur Today : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आज रविवार 18 मई को मैच होने जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान में तनाव के बाद रविवार को राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में आइपीएल 2025 का पहला मुकाबला होने जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। मैच के लिए टिकटों की भारी मांग है और प्रशंसक राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर चीयर करने को बेताब हैं।

8 दिन में सात बार स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

पर गौर करने वाली बात यह है कि बीते 8 दिन में एसएमएस स्टेडियम को 7 बार बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। दर्शकों को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा। स्टेडियम में शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों ने मॉक ड्रिल भी की।

बम निरोधक दस्ता व कमांडो रखेंगे निगरानी

स्टेडियम और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी स्टेडियम के आस-पास तैनात रहेंगे। हर दर्शक की गहन जांच होगी। बम निरोधक दस्ते और कमांडो लगातार निगरानी रखेंगे। इनके अलावा प्राइवेट एजेंसी के बाउंसर्स भी नजर रखेंगे।

Published on:
18 May 2025 07:18 am
Also Read
View All

अगली खबर