Rajasthan SI Recruitment Paper Leak: टॉपर लिस्ट में 5वां स्थान लाने वाली शोभा को परीक्षा से सात दिन पहले मिला था पेपर, पहले कई परीक्षा में हो चुकी है फेल, पिता आरपीएससी सदस्य बने तो आई मैरिट में
सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में पुलिस की गिरफ्त में ये युवती हैं शोभा राईका। शोभा आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराव राईका की बेटी है। एसआई भर्ती परीक्षा में इन्होंने पांचवीं रैंक हासिल की थी। वहीं इसके भाई देवेश राईका ने 37वीं रैंक हासिल की थी।
उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शोभा और उसके भाई देवेश ने पहले कई प्रतियोगी परीक्षा दी, लेकिन पास नहीं हो सकी। पिता रामूराव राईका के आरपीएससी सदस्य बनते ही दोनों भाई—बहनों ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा दी और उसमें मेरिट में आ गए। एसओजी ने खुलासा किया दोनों भाई—बहनों को परीक्षा से सात दिन पहले पेपर मिल गया था। जिससे शोभा ने पांचवीं और देवेश ने 40वीं रैंक हासिल की।
शोभा ने भती परीक्षा में हिन्दी में 188.68, सामान्य ज्ञान में 154.84, साक्षात्कार में 34 अंक हासिल करते हुए पांचवीं रैंक हासिल की थी। टॉपर शोभा का जब एसओजी ने दोबारा टेस्ट लिया। दोबारा टेस्ट में शोभा के हिन्दी में 100 में से 34 और सामान्य ज्ञान में 100 में से मात्र 24 नंबर हासिल किए। वहीं जब नेगेटिव नंबर देकर जांच की गई तो शोभा ने जीरो अंक हासिल किए। एसओजी को सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब टॉपर रही शोभा राजस्थान के राज्यपाल का नाम तक नहीं बता सकी और न ही वो ठीक से हिन्दी लिख पा रही थी।
एसओजी का विशेष जांच दल (एसआईटी) निलम्बित सदस्य बाबूलाल कटारा, पूर्व सदस्य रामूराम राइका, उसके बेटे देवेश व बेटी शोभा को लेकर यहां राजस्थान लोकसेवा आयोग पहुंचा। कटारा की मौजूदगी में उसके चैंबर व अलमारी की पड़ताल की। इसके बाद राइका, देवेश व शोभा से आयोग में घटनास्थल की तस्दीक कराने के बाद पेपर लीक गैंग के आरोपियों से मुलाकात, सीलबंद पेपर सौंपने सहित अन्य बिंदुओं पर तीन चरण में पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार की गई।
जानकारी अनुसार एसआईटी ने बाबूलाल कटारा से रामूराम, शोभा और देवेश का आमना-सामना कराया। एसआईटी ने राइका और उसके बच्चों से परीक्षा पूर्व कटारा से सब इंस्पेक्टर भर्ती का पेपर हासिल करने, देवेश व शोभा को पेपर देने व खुद को परीक्षा से अलग रखने के संबंध में पड़ताल की। यहां लाए गए रामूराम राइका व शोभा कैमरे से बचने का प्रयास करते नजर आई।