जयपुर

Rajasthan: SOG का बड़ा एक्शन, 8वीं पास युवक, फर्जी डिग्री से बने PTI; 3 पीटीआई व एक लेक्चरर गिरफ्तार

Rajasthan Fake degree scam: कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की एसओजी रिमांड पर भेजा है। एसओजी सूत्रों के मुताबिक, फर्जी डिग्री से पीटीआइ बने आरोपी आठवीं पास हैं।

less than 1 minute read
Nov 28, 2024

जयपुर।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाने और फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तीन पीटीआई और एक व्याख्याता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ‘शारीरिक शिक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2022’ और ‘वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी परीक्षा-2022’ में गड़बड़ी कर नौकरी हासिल कर चुके थे। कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की एसओजी रिमांड पर भेजा है। एसओजी सूत्रों के मुताबिक, फर्जी डिग्री से पीटीआई बने आरोपी आठवीं पास हैं।

एसओजी के डीआइजी परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी बीपीएड की फर्जी डिग्रियां और डमी अभ्यर्थी की मदद से सरकारी नौकरी हासिल कर ली। आरोपियों ने इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर फोटोशॉप से छेड़छाड़ की और फर्जी हस्ताक्षर कर परीक्षा दी। दस्तावेज सत्यापन के समय अलग विश्वविद्यालय की डिग्री पेश कर चयनित हो गए। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी जांच कर रही है।

Updated on:
28 Nov 2024 10:46 am
Published on:
28 Nov 2024 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर