जयपुर

RSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी किए 13 नए दिशा-निर्देश

Rajasthan Staff Selection Board : ऑनलाइन आवेदन में गलती की तो रद्द होगी अभ्यर्थिता, बोर्ड ने जारी की सख्त गाइडलाइन श्रेणी में बदलाव नहीं होगा, बोर्ड ने स्पष्ट किया नियम। आवेदन वापस लेने का मिलेगा मौका, जानिए कब और कैसे ?

3 min read
Mar 12, 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए हैं। बोर्ड ने कुल 13 नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा। अब अभ्यर्थी दो बार तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे, लेकिन नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए आधार कार्ड, बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग अनिवार्य होगी। आवेदन में कोई भी त्रुटि मिलने पर अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है। बोर्ड ने श्रेणी परिवर्तन, दस्तावेज़ सत्यापन और आवेदन वापसी के नियम भी स्पष्ट कर दिए हैं।

1. दो बार कर सकेंगे आवेदन में बदलाव

Editing- बोर्ड द्वारा जिन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। उनमें Editing की सुविधा दो बार यथा ऑनलाईन आवेदन भरे जाने के दौरान एवं परीक्षा से लगभग 1 माह पूर्व 7 दिन के लिए प्रदान की जाएगी। इस Editing के समय वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) में दर्ज सूचनाएँ नाम. पिता का नाम व जन्मतिथि में संशोधन अनुमत नहीं होगा।

2. संशोधन का पूरा विवरण देना अनिवार्य

अगर अभ्यर्थी आवेदन में कोई संशोधन करता है, तो उसे संशोधित विवरण बोर्ड को सॉफ्ट डेटा के रूप में प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।

3. आवेदन वापस लेने की सुविधा

Online form withdrawl- ऑनलाईन आवेदन करने के बाद किसी भी कारण से यदि कोई अभ्यची ऑनलाईन आवेदन प्रत्याहारित करना चाहता ही ती. उसे परीक्षा से लगभग एक माह पूर्व 3 दिन की अवधि के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा।

4. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र अनिवार्य

आवेदन के समय अभ्यर्थी को अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। अंतिम वर्ष के छात्र को पिछले वर्ष की अंकतालिका और प्रवेश शुल्क की रसीद प्रस्तुत करनी होगी।

5. गलत जानकारी देने पर अभ्यर्थिता रद्द हो सकती है

अगर अपलोड किए गए दस्तावेजों में कोई त्रुटि पाई गई या शैक्षणिक योग्यता में गड़बड़ी मिली, तो अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।

6. आवेदन में दी गई जानकारी की पुष्टि जरूरी

अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारियों की पुष्टि करनी होगी। यदि किसी जानकारी में गड़बड़ी मिलती है तो बोर्ड उसे अस्वीकार कर सकता है।

7. परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग अनिवार्य

अभ्यर्थी के सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग की जाएगी। इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

8. आधार कार्ड से प्रमाणिकता आवश्यक

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड के सत्यापन के प्रवेश नहीं मिलेगा।

9. आवेदन में दी गई जानकारी की सूचना ईमेल या व्हाट्सएप से देनी होगी

यदि आवेदन पत्र में दी गई किसी जानकारी में त्रुटि हो, तो अभ्यर्थी को उसे ईमेल या व्हाट्सएप नंबर पर सूचित करना होगा।

10. परीक्षा के बाद आवेदन में बदलाव की अनुमति नहीं

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

11. श्रेणी (Category) में बदलाव नहीं होगा

यदि अभ्यर्थी ने किसी विशेष श्रेणी (जैसे PH, खेल) में आवेदन किया है और उसमें त्रुटि मिलती है, तो उसे मूल श्रेणी के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। बिना प्रमाण के श्रेणी परिवर्तन स्वीकार नहीं होगा।

12. दस्तावेजों का मिलान अनिवार्य

यदि सत्यापन के समय प्रस्तुत दस्तावेज आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी से मेल नहीं खाते हैं, तो अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।

13. गलत जानकारी पर अभ्यर्थी डिबार हो सकता है

अगर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज और जानकारी में गंभीर त्रुटि पाई जाती है, तो उसे डिबार करने की कार्रवाई की जा सकती है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरते समय पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Updated on:
13 Mar 2025 07:14 am
Published on:
12 Mar 2025 11:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर