जयपुर

Weather Update : राजस्थान के इन 5 संभाग में झमाझम बारिश की चेतावनी, जानें 29-30-31 मई का IMD का Prediction

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि आगामी 2-3 दिन उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ माध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 29-30 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

less than 1 minute read
File Pic Patrika

Weather Update : राजस्थान में नौतपा नहीं तप रहा है। मौसम विभाग का Prediction है कि आने वाले 2-3 दिन उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ माध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 29-30 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी संग बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अंधड़ की गति 50-60 KMPH रहने का अनुमान है।

आगामी 2-3 दिन दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में बढ़ेगा तापमान

दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी 2-3 दिन अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तथा शेष अधिकांश भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

बीते 24 घंटे में अकलेरा में हुई सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। शेष प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक बारिश अकलेरा (झालावाड़) में 15 M.M. दर्ज की। प्रदेश में कहीं कहीं उष्ण लहर/उष्ण रात्रि दर्ज की गई।

बीकानेर सबसे कम रहा तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +4 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Published on:
28 May 2025 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर