जयपुर

Weather Update: मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, अगले 2 दिन राजस्थान के इन जिलों में चलेगी आंधी, होगी बारिश

राजस्थान में कई दिनों से आमजनता लू से झुलस रही थी, लेकिन प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर ने लोगों को राहत दी। दोपहर में जहां लोग 40-44 डिग्री की गर्मी में बेहाल रहे वहीं शाम को बारिश ने तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट ला दी।

less than 1 minute read
May 11, 2024

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कई दिनों से आमजनता लू से झुलस रही थी, लेकिन प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर ने लोगों को राहत दी। दोपहर में जहां लोग 40-44 डिग्री की गर्मी में बेहाल रहे वहीं शाम को बारिश ने तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट ला दी। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, राजसमंद, उदयपुर, दौसा़ आदि जिलों में दोपहर में तेज हवा के साथ ही मौसम बदलने लगा। बादल छा गए और 50 से 70 किलोमीटर रफ्तार की आंधी चलने लगी। शाम करीब 5 बजे कुछ जगह बारिश शुरू हो गई। नागौर के लाडनूं क्षेत्र में अचानक मौसम में बदलाव आया। कुछ जगहों पर ओले गिरे। झुंझुनूं जिले में शाम को जिले के अधिकांश स्थानों पर अंधड़ चला। सूरजगढ़ उपखंड के गांव कासनी, जाखोद, जवानीसिंह की ढाणी, राजवीरपुरा, मेदाराम की ढाणी, नेतराम की ढाणी, गोकुल का बास में ओले गिरे। जमीन पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। अंधड़ से कई क्षेत्रों में बिजली के खंभे व पेड़ गिर गए।

अभी कुछ दिन ऐसा होगा मौसम का हाल
मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, भीलवाड़ा आदि समेत कई जिलों में कहीं-कहीं पर धूल भरी आंधी, तेज सतही हवाओं व मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही इसके कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश गतिविधियां 12-13 मई तक जारी रहने के आसार हैं।

Published on:
11 May 2024 02:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर