प्रदेश में अगले दो तीन गर्मी से राहतभरे रहने वाले हैं, मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से फिर गर्मी के तेवर तीखे होने और पारे में बढ़ोतरी की जताई आशंका
जयपुर। प्रदेश में मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव आया है। पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली। चैत्र मास में पारे में के रिवर्स गियर ने लोगों को फिर से कार्तिक मास जैसी गुलाबी सर्दी का अहसास करा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को देश के उत्तर पश्चिम और मध्य इलाकों में तूफानी और तेज हवाएं चलने से गर्मी के तेवर नर्म हो चले हैं। जिसके चलते आगामी दो तीन और प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना है। हालांकि अगले सप्ताह से फिर से गर्मी का रौद्र रूप शुरू होने की आशंका है।
उत्तरी इलाकों में बदले मौसम का असर
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर व आस पास के राज्यों में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी भागों के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला है। वहीं अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर मैदानी भागों में दिन और रात के तापामान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट होने के आसार हैं।
जयपुर में 8 डिग्री तक लुढ़का पारा
राजधानी जयपुर में बीते दो तीन दिन में न्यूनतम तापमान में करीब 8 डिग्री तक हुई गिरावट ने शहरवासियों को गुलाबी ठंडक का अहसास करा दिया। दिन में धूप के तेवर भी नर्म रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व जयपुर का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ जबकि बीती रात न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मालूम हो मार्च माह का जयपुर का औसत न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहता है लेकिन इस बार मार्च माह में पारे में रहे उतार चढ़ाव के कारण गर्मी के तेवर अधिकांश दिनों में कम ही रहे हैं।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
बीती रात एक दो शहरों के अलावा ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से कम दर्ज किया गया। अजमेर 17.3,भीलवाड़ा 14.2, वनस्थली 12.3, अलवर 17.2, पिलानी 10.6 सीकर 12.0, कोटा 17.0, चित्तौड़गढ़ 11.9, डबोक 18.0, माउंटआबू 7.0, बाड़मेर 18.0, जैसलमेर 17.9, जोधपुर 17.1, फलोदी 19.2,बीकानेर 14.4, चूरू 11.5 और श्रीगंगानगर में 14.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।