Rajasthan News : राजस्थान में वार्ड सीमांकन पर अपडेट। कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। जानें।
Rajasthan News : राजस्थान नगरीय निकायों के एक साथ चुनाव इसी वर्ष कराने के लिए राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। निकायों में वार्डों का सीमांकन भी इसी माह पूरा होगा और इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।
स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के संयोजन में गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया। बताया जा रहा है कि जिन वार्डों में 15 प्रतिशत से अधिक और 20 प्रतिशत तक जनसंख्या में विचलन है, उन निकायों के वार्डों के सीमांकन भी कमेटी ने मंजूरी दे दी।
जबकि, कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां निर्धारित जनसंख्या में अंतर 26 प्रतिशत तक अधिक है, उनमें दोबारा परीक्षण कराया जाएगा। यदि परीक्षण के बाद भी यही स्थिति रहती है तो उसी आधार पर सीमांकन कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव एक साथ इसी वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में कराने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसमें 91 निकाय सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं। इन 91 निकाय का कार्यकाल जनवरी व फरवरी में पूरा होगा। कानूनी रूप से इन निकायों का बोर्ड भंग करना आसान नहीं है। राजनीतिक रूप से भी विरोध की आशंका है। इसलिए सरकार विचार कर रही कि इनका बोर्ड भंग किए बिना चुनाव तो करा लिए जाएं और कार्यकाल पूरा होने के बाद नए बोर्ड का गठन करें। अब इस आधार पर भी होमवर्क किया जा रहा है।