Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बुधवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा और उदयपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई।
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में बुधवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा और उदयपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। जोधपुर और जैसलमेर में रेत का गुबार छाया रहा। वहीं मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग में अगले 2-3 दिन मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उदयपुर में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर छोटे आकार के ओले भी गिरे है। शहर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। कोटा के रामगंजमंडी में दोपहर को तेज हवा के साथ बरसात हुई।
झालवाड़ जिले के कई कस्बों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मनोहर कस्बे में करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। भालता में तेज अंधड़ से कई पेड़ टूट गए, टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए।
भीलवाड़ा में दोपहर बाद मौसम पलटा और आसमान में छाने के साथ धूलभरी आंधी चलने लगी। कुछ देर बाद बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले के मांडल से रास ( पाली ) राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीवलिया के निकट टोल पर तेज हवा से टोल पर लगे टिन शेड उड़ गए। एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। मोके पर हरीपुरा चौकी व मांडल पुलिस पर पहुंची।
जैसलमेर में आसमान में धूल का गुबार व हल्के बादल छाए हैं। पोकरण क्षेत्र में दिन भर तेज हवा के साथ आंधी चलने के कारण आसमान में रेत की परत छाई रही। साथ ही सूर्य की तेज किरणों से भीषण गर्मी व लू का असर भी रहा।
शाम करीब 5 बजे तेज आंधी का दौर शुरू हो गया। आसमान में चारों तरफ रेत के गुब्बार छा गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जोधपुर में दिनभर उमस के बाद शाम को धूलभरी तेज हवा चलने लगी। इससे आसमान में रेत गुबार छा गया।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अगले 2-3 दिन उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन, आंधी (50-60 KMPH) के साथ बारिश का दौर 29-30 मई को भी जारी रहने की संभावना है।
वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान आगामी 2-3 दिन 45-46 डिग्री तथा शेष अधिकांश भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमसभरी गर्मी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।