Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 31 मई को राजस्थान के 2 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम।
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 31 मई को राजस्थान के 2 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार नागौर और सवाईमाधेपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज सतही हवा के साथ हल्की बारिश होगी। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहेगी।
प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर मौसम में भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जयपुर सहित अलग-अलग जिलों में सूर्यदेव की तपिश कम रहने और बूंदाबांदी होने से आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहे। मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
रविवार तक आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने ने तथा पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। दो जून से पुन: एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार तक मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है। इधर शनिवार को जयपुर में सामान्यत:बादल छाने के साथ ही मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश और तेज हवा चलने के आसार रहेंगे।
बीते 24 घंटे में जालोर में 31.5, बाड़मेर में 21.4, जोधपुर में 6.4, फलौदी में 3.4, बीकानेर में 1, , फतेहपुर में 5.5, वनस्थली में 1, सीकर में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।