जयपुर

Rajasthan Weather Today : नौतपा में हुई बारिश-गिरे ओले, राजस्थान में आज इन 2 जिलों के लिए IMD का Yellow Alert जारी

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के 2 जिलों और आस-पास के क्षेत्र में आज 26 मई को मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज रफ्तार हवा के साथ हल्की बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है।

2 min read
उदयपुर में दोपहर में धूप एवं गर्मी से बचाव के लिए पर्यटक। रविवार शाम को हवा के साथ आई बारिश। (पत्रिका फोटो)

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में रविवार से शुरू हुआ नौतपा पहले दिन ही ठंडा होकर रह गया। मौसम विभाग का Prediction है कि आज 26 मई को राजस्थान के 2 जिले भरतपुर, धौलपुर और आस-पास के अलग-अलग क्षेत्र में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज रफ्तार हवा के साथ हल्की बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है। इस दौरान 30-40
KMPH की गति से अंधड़ चलने की संभावना है।

प्रदेश में नौतपा जैसा तापमान नहीं चढ़ पाया

प्रदेश में नौतपा 25 मई से शुरू हो गया है। पर नौतपा के पहले ही दिन यानि प्रदेश गर्मी से तपा नहीं। शनिवार देर रात जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने से रविवार की सुबह लोगों ने गर्मी से राहत के बीच शुरू की। हालांकि दोपहर होते-होते तापमान में वृद्धि हुई लेकिन नौतपा जैसा तापमान नहीं चढ़ पाया। आंधी बारिश से कई शहरों में तापमान 9 डिग्री तक गिर गया। वहीं रविवार सुबह भरतपुर और शाम को उदयपुर में तेज बारिश ने भी लोगों को गर्मी से राहत दी।

आगामी 5 दिन तक दोपहर के बाद मेघगर्जन-अंधड़ का दौर

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 5 दिन तक राज्य में दोपहर के बाद मेघगर्जन और अंधड़ का दौर जारी रहेगा। विशेषकर 27, 28 और 29 मई को अलर्ट जारी किया गया है।

नोहर में सबसे अधिक बारिश दर्ज

मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार देर रात तक बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और शेखावटी के क्षेत्रों में तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ। इस दौरान हवा की रफ्तार 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इसके बाद बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार हनुुमानगढ़ के नोहर में सबसे अधिक बारिश 53 मिलीमीटर दर्ज हुई।

अधिकतम तापमान 9 डिग्री तक गिरा तापमान

वहीं, रविवार को राज्य के शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई। अंधड़ और बारिश से दिन का अधिकतम तापमान नौ डिग्री तक गिर गया वहीं रात का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक गिर गया। 19 शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री से नीचे चला गया।

पश्चिमी जिलों में सताएगी गर्मी

मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी जिलों में आगामी तीन दिन हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। यहां दिन का तापमान 45 से 46 डिग्री तक रहेगा। दिन में हीटवेव का दौर चलेगा। शाम को अंधड़ और बारिश की आशंका है। शेष पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। दिन का पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज किया जाएगा। जिलों में अंधड़ और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

अंधड़ से कहां क्या नुकसान हुआ, जानें

जयपुर - 50 से अधिक पेड़ गिरे, बिजली गुल होने की शिकायतें।
भिवाड़ी - चोपानकी में देर रात कच्चे मकान की दीवार गिर गई। हादसे में मां-पुत्री की मौत।
बीकानेर - दो हजार से ज्यादा बिजली पोल और ट्रांसफार्मर गिरे, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल
हनुमानगढ़ - फैक्टरियों व दुकानों के उड़े शेड, विद्युत पोल व पेड़ उखड़े।
जोधपुर - पेड़ उखड़े, सुरपुरा रोड पर विद्युत पोल गिरे, शहर में भी करोड़ों का नुकसान।
जैसलमेर - सुबह-दोपहर को भी शाम जैसा दृश्य, जनजीवन अस्तव्यस्त।

Published on:
26 May 2025 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर