Rajasthan Monsoon Today : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आगामी तीन घंटे में कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है।
Rajasthan Weather News : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आगामी दिनों में भी कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। अब आइएमडी ने नया अलर्ट जारी कर कई जिलों में आगामी तीन घंटे के भीतर बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में चार दिन मानसून सुस्त रहा, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले 24 घंटे में फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पिछले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला लेकिन जालोर, सीकर, धौलपुर, करौली में जमकर बरसात हुई।
मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो आगामी तीन घंटे के भीतर कई इलाकों में बारिश हो सकती है। आइएमडी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, नागौर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं- कहीं तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों के लिए आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
आइएमडी के मुताबिक मेघगर्जन व वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। ध्यान रहे, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें।
आइएमडी ने अभी-अभी अपडेट जारी कर सूचना दी है कि पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसके बाद 17 और 18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। जिस वजह से राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई से आगामी 4 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। 17 से 19 जुलाई के दौरान जोधपुर, व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 18 जुलाई को कहीं-कहीं तूफानी हवा चलने व प्रचंड बारिश की संभावना है।