जयपुर

‘रामगढ़ बांध के लिए एक-एक बूंद अमृत बनकर सुखदायी परिणाम लाएगी’, CM भजनलाल बोले- पत्रिका की ये बहुत अच्छी पहल

Ramgarh Dam: सीएम भजनलाल शर्मा ने जल की महत्ता बताते हुए कहा कि जल का कोई विकल्प नहीं है, इस अवधारणा को जीवन में उतारना होगा।

2 min read
Jun 06, 2025
कार्यक्रम में मौजूद सीएम भजनलाल और पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के साथ जयपुर के जमवारामगढ़ में रामगढ़ बांध जीर्णोद्धार समारोह के दौरान श्रमदान कर वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का शुभारम्भ किया।

समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने जल की महत्ता बताते हुए कहा कि जल का कोई विकल्प नहीं है, इस अवधारणा को जीवन में उतारना होगा। रामगढ़ बांध में माता-बहन सभी श्रमदान को तैयार है। अब सरकार राजस्थान इसे उत्कृष्ट और विकसित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।

देखें: रामगढ़ बांध जीर्णोद्धार समारोह का वीडियो

उन्होंने कहा कि राजस्थान में सबसे पहले पानी की आवश्यकता है और राजस्थान से ज्यादा पानी की कीमत कोई दूसरा जानता भी नहीं है। ऐसे में प्रदेश को पानी के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा। रामगढ़ बांध के लिए एक-एक बूंद अमृत बनकर सुखदायी परिणाम लाएगी। उन्होंने रामगढ़ बांध में पानी आने का प्रमुख स्रोत बाणगंगा नदी के पौराणिक महत्व का भी जिक्र किया।

जनप्रतिनिधि बनाएं जलस्रोत जीर्णोद्धार की योजना

मुख्यमंत्री शर्मा ने जल संरक्षण कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प दिखाते हुए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए योजना तैयार करें, यह जन कल्याण का कार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि ये जन-जन का अभियान बन गए हैं। इसी तरह हर गांव-ढाणी में जल संरक्षण के कार्य को आगे बढ़ाकर राजस्थान को आगे ले जाना है।

सीएम भजनलाल ने जताया पत्रिका का आभार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामगढ़ बांध को पुन: जिंदा करने के प्रयासों के लिए राजस्थान पत्रिका का आभार जताते हुए कहा, मैं कोठारीजी और पूरे पत्रिका परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने एक अच्छी पहल की। राजस्थान पत्रिका ने लगातार अपनी लेखनी से रामगढ़ की ओर ध्यान आकर्षित किया।

यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर