जयपुर

RAS Exam 2024 : 5 से 19 जुलाई तक अपलोड करें प्रमाण-पत्र, नहीं तो वंचित रह सकते हैं आरक्षण लाभ से

RPSC Mains 2024: निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थियों को उनके हॉरिजॉन्टल आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य के लिए कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Jul 05, 2025

RAS Main Exam 2024 : जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 में सम्मिलित विभागीय कर्मचारी, उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं दिव्यांग श्रेणी (हार्ड ऑफ हियरिंग/हियरिंग इम्पेयरमेंट) के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।

आयोग सचिव ने बताया कि 17 एवं 18 जून को आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में शामिल उपरोक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को अपने संबंधित प्रमाण-पत्र 5 जुलाई से 19 जुलाई तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। यह केवल उन्हीं अभ्यर्थियों पर लागू होगा जिन्होंने मुख्य परीक्षा के सभी चारों प्रश्न-पत्रों में उपस्थिति दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें

RPSC Exam : आरपीएससी का बड़ा खुलासा, 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की प्रोफाइल असत्यापित

प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करने पर नहीं मिलेगा लाभ

निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थियों को उनके हॉरिजॉन्टल आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य के लिए कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।

ये चाहिए जरूरी दस्तावेज

1-विभागीय कर्मचारी को आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में विभागीय प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।

2-उत्कृष्ट खिलाड़ी को मान्यता प्राप्त खेल संस्था द्वारा जारी खेल प्रमाण-पत्र देना होगा।

3-दिव्यांग अभ्यर्थियों को वैध दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।

ये भी पढ़ें

Govt Job : खुशखबरी, पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, आरपीएससी को भेजी अभ्यर्थना

Updated on:
05 Jul 2025 11:56 am
Published on:
05 Jul 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर