जयपुर

RAS Pre Exam : नकल पर सख्ती, 10 करोड़ तक जुर्माना, एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Ras Exam Admit Card Download : अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में नकल या अन्य अनुचित साधनों का उपयोग करता पाया गया तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।

2 min read
Jan 30, 2025
RPSC new exam rules

जयपुर। अगर आप आरएएस प्री परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। परीक्षा में नकल या किसी भी अनुचित साधन का उपयोग करना भारी पड़ सकता है। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 के तहत, दोषी पाए जाने पर आजीवन प्रतिबंध और 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस बीच, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 2 फरवरी 2025 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित होगी। आयोग ने परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?

अभ्यर्थी https://rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर "Admit Card" सेक्शन में जाएं और आवेदन संख्या (Application No.) व जन्मतिथि दर्ज कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर "Citizen Apps (G2C)" में उपलब्ध "Recruitment Portal" के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना जरूरी

आयोग ने निर्देश दिया है कि परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

पहचान पत्र रखना अनिवार्य

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मूल पहचान पत्र जैसे-

  • • आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट)
  • • ड्राइविंग लाइसेंस
  • • पासपोर्ट
  • • वोटर आईडी लाना अनिवार्य होगा।
  • • प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो स्पष्ट रूप से होनी चाहिए।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोक

आयोग ने परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।

नकल व अनुचित साधनों पर सख्ती

अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में नकल या अन्य अनुचित साधनों का उपयोग करता पाया गया तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है, जिसमें आजीवन प्रतिबंध और 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना शामिल है।

जरूरी हेल्पलाइन नंबर

किसी भी परेशानी की स्थिति में अभ्यर्थी आयोग के हेल्पलाइन नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर संपर्क कर सकते हैं।

अंतिम समय पर ना करें लापरवाही

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम समय तक इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, जिससे किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

Updated on:
30 Jan 2025 04:54 pm
Published on:
30 Jan 2025 04:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर