जयपुर

RBSE 10th Result 2025: फर्स्ट डिविजन आई… फिर भी कहा: कम नंबर आए और दे दी जान

RBSE 10th Result 2025: उम्मीद से कम अंक आने पर कोटा में छात्र और बांसवाड़ा में छात्रा ने दी जान

less than 1 minute read

जयपुर। RBSE 10th Result 2025 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार बोर्ड का परिणाम काफी बेहतर रहा। जिसके चलते परिणाम जारी होने के बाद हर तरफ बच्चों के खिले चेहरे नजर आए। वहीं इस खुशी के बीच डूंगरपुर और कोटा में प्रथम और द्वितीय श्रेणी में आने के बाद एक छात्रा और एक छात्र अवसाद में आ गए। दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

डूंगरपुर: अधिक अंक की थी उम्मीद

डूंगरपुर के गोकुलपुरा क्षेत्र की सुहानी कटारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा में पढ़ती थी। बुधवार शाम को जब दसवीं कक्षा का परिणाम आया तो वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। लेकिन वह फिर भी उदास हो गई। परिजन ने उसे समझाया भी लेकिन वह यही कहती रही कि उसके ज्यादा नंबर आने चाहिए थे। इसी अवसाद के चलते सुहानी ने फंदा लगाकर जान दे दी।

कोटा: बेकरी पर काम करते हुए लाया 53%, फिर भी…

कोटा का छात्र दुष्यंत साहू विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का निवासी था। वह यहां एक बेकरी पर काम भी कर रहा था। उसके 53 प्रतिशत अंक आए। वह फर्स्ट डिवीजन की उम्मीद कर रहा था। रिजल्ट के तुरंत बाद बेकरी का सामान लाने की कहकर निकला, फिर वापस नहीं लौटा। देर शाम उसका शव संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया गया है कि स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी। हालांकि पुलिस ने कहा है कि ‘वास्तविक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही होगा।’

Published on:
29 May 2025 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर