RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट आने पर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने परीक्षा में पास विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही असफल हुए छात्रों को कही बड़ी बात।
RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 12वीं कक्षा के तीनों संकाय विज्ञान, कॉमर्स और कला का रिजल्ट आज 20 मई को घोषित किया गया। इस बार भी 12वीं कक्षा के रिजल्ट के तीनों संकाय में लड़कियों ने लड़कों को मात दी। 12वीं कक्षा के रिजल्ट आने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान (Science), कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही जिन विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई, वे बिल्कुल भी निराश न हों। नए उत्साह व जोश के साथ पुनः मेहनत करें, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अवश्य ही सफल होंगे!मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है, उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा के रिजल्ट की आज 20 मई को संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने घोषणा की। विज्ञान वर्ग में 97.73, कॉमर्स वर्ग में 98.95 और आट्र्स वर्ग में 96.88 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए। इस साल 2024 में कला, विज्ञान और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक साथ आया। इससे पहले कोरोना काल में तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -