Patwari Exam : पटवारी भर्ती का महा मुकाबला: आवेदन की बाढ़, 23 मार्च तक ही मौका। जैसे-जैसे आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी होती जा रही है।
जयपुर। राजस्थान में लम्बे समय बाद हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बेरोजगारों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस भर्ती परीक्षा में कुल पदों के मुकाबले अब तक सौ गुणा से अधिक आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है।
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा आगामी 11 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 23 मार्च तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कुल 2020 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 11 मार्च तक कुल 2,04,035 आवेदन जमा हो चुके हैं। ऐसे में अब तक कुल पदों के मुकाबले सौ गुणा से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
1 • आवेदन तिथि: 22 फरवरी से 23 मार्च 2025 तक।
2 • पात्रता: समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
3 • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: स्नातक अनिवार्य।
4 • परीक्षा तिथि: पटवारी भर्ती परीक्षा 11 मई 2025 को ऑफलाइन आयोजित होगी।
5 • कुल पदों की संख्या: 2020
6 • वेतनमान: राज्य सरकार द्वारा मेट्रिक्स लेवल L-5 निर्धारित।
7 • आयु सीमा: 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होगी।
8 • पिछले तीन वर्षों से परीक्षा न होने के कारण अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट।
9 • परिणाम की संभावित तिथि: 11 सितंबर 2025
10 • सिलेबस जारी: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है।